सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी इसके दाम में तेजी हो रही है तो कभी गिरावट हो रही हैं। अभी हाल ही में गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। बताया जा रहा है कि डालर के मुकाबले रुपये की दर में आई मजबूत से सोने का आयात सस्ता हुआ है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने और चांदी के भाव में सोमवार को कम हुए है। वहीं कामेक्स पर सोना 1800 डालर के दायरे में सीमित है।
बात करें अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार की तो यहां सोना ऊपर में 1823 नीचे में 1812 डालर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 24.21 नीचे में 23.94 डालर प्रति ओंस रही। जानकारी के मुताबिक, एमसीएक्स शुरुआती कारोबार में सोना फ्यूचर्स में गिरकर 47,459 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम कुछ घटकर 64,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर था।
ऐसे में इंदौर सराफा बाजार में भी सोना 250 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई। इसके अलावा हालमार्किंग के पालन की अवधि को सरकार एक बार फिर बढ़ाने जा रही है। बता दे, अनिवार्य रूप से हालमार्किंग के पालन की अवधि एक सितंबर से शुरू हो रही थी। सूत्रों के अनुसार, सरकार इस अवधि को तीन महीने बढ़ा सकती है।
सोमवार को सोना केडबरी :
रवा 48750 सोना (आरटीजीएस) 48625 सोना 22 कैरेट (91.60) 44540 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी चौरसा 65200 चांदी कच्ची 65275 चांदी (आरटीजीएस) 65050 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को सोना केडबरी-रवा 49000 रुपए पर बंद हुआ था। शनिवार को चांदी चौरसा 65500 रुपए पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा :
सोना स्टैंडर्ड 48900, सोना रवा 48800, चांदी पाट 65700, चांदी टंच 65560, सिक्का 800 रुपए प्रति नग।
रतलाम सराफा :
चांदी चौरसा 65000, टंच 65100, सोना स्टैंडर्ड 48900 रवा 48850 रुपए।