MP News: कूनो नेशनल पार्क को लेकर पर्यावरण मंत्री से मिले सिंधिया, दिए ये निर्देश

Ayushi
Updated on:
MP News

मध्यप्रदेश (MP News): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने केंद्रीय श्रम और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) से हाल ही में मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में नवंबर-दिसंबर माह तक अफ्रीका से चीता लाना सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की।

MP News

साथ ही माधव नेशनल पार्क में टाइगर की पुनः बसाहट के सिंधिया जी के प्रस्ताव पर माननीय मंत्री जी ने इस संबंध में अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार का एक दल इस प्रस्ताव के अध्ययन हेतु माधव नेशनल पार्क का दौरा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। सिंधिया जी ने मंत्री जी से इको वाइल्डलाइफ पर्यटन को मध्य प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों में विश्व के अन्य क्षेत्रों की तरह कैसे विकसित किया जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की।