19000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, बढ़ाई गई अंतिम तिथि, 25 अप्रैल तक करें आवेदन, जानें पात्रता और नियम

योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 25 अप्रैल तक आवेदन करना अनिवार्य है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Police Constable Bharti : युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। अब उम्मीदवार 25 अप्रैल आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए थे।इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल थी। जिसे बढाकर 25 अप्रैल किया गया है।

इस भर्ती के तहत बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 19838 पदों पर भर्ती होनी है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 25 अप्रैल तक आवेदन करना अनिवार्य है।

कुल 19838 पदों पर भर्ती

आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। जो लोग 25 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे। उन्हें अगले 24 घंटे के भीतर के फॉर्म फिल करने का मौका मिलेगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के कुल 19838 पदों पर भर्ती होनी है।

जिनमें महिलाओं के लिए 6717 पद आरक्षित किए गए हैं। गैर आरक्षित के लिए 7935 पद के अलावा ईडब्ल्यूएस के लिए 1983 पद शामिल है। अनुसूचित जाति के लिए 3174 जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 1999 पद को शामिल किया गया है।अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3571 और पिछड़ा वर्ग के लिए 2381 पद को इसमें शामिल किया हुआ है। पिछले वर्ग की महिला के लिए 595 पदों को शामिल किया गया है।

आयु सीमा

वहीं इन पदों पर आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्षों जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

योग्यता

योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही बिहार कांस्टेबल बोर्ड द्वारा मौलवी या आचार्य शास्त्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो अनुसूचित जाति, जनजाति, बिहार की महिला सहित ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए रखे गए हैं जबकि अन्य उम्मीदवारों को 675 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

चयन प्रक्रिया

वही इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल चेकअप के आधार पर किया जाएगा।