अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में मौसम के बदलाव के चलते कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बिहार में 14 अप्रैल तक बारिश का पूर्वानुमान है, साथ ही 17 जिलों के लिए ऑरेंज और 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Abhishek Singh
Published:

देश में एक बार फिर मौसम ने करवट लेना शुरू किया है। अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने संभावित खराब मौसम को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर उन इलाकों में जहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

ऐसे में बिहार के भी सभी जिलों में 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना बनी हुई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे के भीतर इन 17 जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है।

 

पिछले 24 घंटे में तापमान का हाल

पिछले 24 घंटों में बिहार के खगड़िया में सर्वाधिक तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री तक पहुंचा। वहीं, औरंगाबाद में तापमान 41.7 डिग्री और गया में 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसी तरह मोतिहारी और वैशाली में तापमान क्रमशः 41.7 और 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री, दरभंगा में 41.2 डिग्री, सुपौल में 40.2 डिग्री, अररिया में 38.6 डिग्री और पूर्णिया में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में खतरे का संकेत – ऑरेंज अलर्ट जारी

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 अप्रैल तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सिवान, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में तेज हवा (50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार), वज्रपात, मेघगर्जन और बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में सतर्कता जरूरी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, पटना, नवादा, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका और मुंगेर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश का अनुमान जताया है। इस मौसम को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।