RCB vs GT: आखिरी ओवर में कृष्णा का ड्रामा! बोल्ड किया, मांकडिंग की चेतावनी दी – फिर भी बैंगलोर हारी

sudhanshu
Updated:

RCB vs GT :आईपीएल 2025 में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने थे। इस मैच में भले ही गुजरात ने जीत हासिल की, लेकिन आरसीबी के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में ऐसा कुछ किया जिसने सबको हैरान कर दिया। कृष्णा ने मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट झटका, लेकिन उनका आखिरी ओवर काफी नाटकीय रहा।

भुवनेश्वर कुमार को मांकडिंग की चेतावनी

RCB vs GT
RCB vs GT

मैच (RCB vs GT) का आखिरी ओवर प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपा गया, और स्ट्राइक पर थे विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड। कृष्णा ने पहली दो गेंदें तो बिल्कुल डॉट डालीं, लेकिन अगली तीन गेंदों पर टिम डेविड ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी – 4, 6, 4! आखिरी गेंद पर कृष्णा ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े भुवनेश्वर कुमार को मांकडिंग करने की कोशिश की, हालांकि उन्होंने सिर्फ चेतावनी दी। पर इसके बाद जो हुआ, वो और भी दिलचस्प था! अगली ही गेंद पर कृष्णा ने टिम डेविड को क्लीन बोल्ड कर दिया। टिम डेविड ने अपनी तूफानी पारी में 18 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे।

लिविंगस्टन और जितेश ने संभाली आरसीबी की पारी

मैच (RCB vs GT) में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने आए विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिल सॉल्ट को मोहम्मद सिराज की गेंद पर दो बार जीवनदान मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को भी चलता कर दिया था। रजत पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन के स्कोर पर इशांत शर्मा का शिकार बन गए। हालांकि, इसके बाद लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने मिलकर पारी को संभाला। लिविंगस्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 54 रन ठोके। वहीं, जितेश शर्मा ने भी तेजी से रन बनाते हुए 21 गेंदों पर 33 रन बनाए। अंत में टिम डेविड के 32 रनों की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए।