RCB VS GT Highlights:आरसीबी की पहली हार! गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को उसी के घर में धोया

sudhanshu
Updated:

RCB VS GT Highlights : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए बुरी खबर है! आईपीएल 2025 में टीम को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 170 रन बना डाले और मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात की जीत में साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन असली कमाल तो जोस बटलर ने दिखाया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में 73 रन ठोक दिए और टीम को आसानी से जीत दिला दी.

हार के बाद रजत पाटीदार हुए निराश

RCB VS GT Highlights
RCB VS GT Highlights

अपनी टीम की हार से निराश रजत पाटीदार ने मैच (RCB VS GT Highlights) के बाद गेंदबाजों को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि, “पावरप्ले के बाद हमें लग रहा था कि हम 190 के आसपास का स्कोर बना लेंगे, 200 तो नहीं, लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से मैच हमारे हाथ से निकल गया. हमारी बल्लेबाजी का इरादा तो अच्छा था, लेकिन पावरप्ले में 3 विकेट से ज्यादा नहीं गिरने चाहिए थे. पिच रन बनाने के लिए बहुत अच्छी थी। (RCB VS GT Highlights) रजत ने आगे कहा, “बाद में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए और भी बेहतर हो गईं थीं. गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को बचाने की पूरी कोशिश की, यह देखना अच्छा था कि हम मैच को 18वें ओवर तक खींच ले गए. जिस तरह से जितेश, लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड ने बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए एक सकारात्मक पहलू है. हमें अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप पर पूरा भरोसा है और वे जिस तरह का सकारात्मक रवैया दिखा रहे हैं, वह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है.”

Jos Buttler का तूफानी अर्धशतक

मैच (RCB VS GT Highlights) की बात करें तो गुजरात टाइटंस की जीत की नींव जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार अर्धशतक और मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर की बेहतरीन गेंदबाजी ने रखी. सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला. (RCB VS GT Highlights) आर साई किशोर ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.

मैच (RCB VS GT Highlights)  में अरशद खान ने विराट कोहली को जल्दी आउट करके आरसीबी को झटका दिया, लेकिन सिराज ने तुरंत देवदत्त पडिक्कल और फिल साल्ट को आउट कर आरसीबी की मुश्किलें और बढ़ा दीं. इसके बाद इशांत शर्मा ने रजत पाटीदार को पवेलियन भेजकर आरसीबी का स्कोर 42/4 कर दिया.हालांकि, इसके बाद लियाम लिविंगस्टन ने शानदार अर्धशतक (45 गेंदों पर 56 रन) और जितेश शर्मा ने 33 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को संभाला. साई किशोर ने बीच के ओवरों में जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या के विकेट लेकर गुजरात को वापस मैच में ला दिया, और फिर सिराज ने लिविंगस्टन को आउट कर आरसीबी की बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया. आखिर में टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम को 169/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

जवाब में, गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. गिल हालांकि 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सुदर्शन ने अपनी लय बनाए रखी और नई गेंद के शुरुआती मूवमेंट का अच्छे से सामना किया. वह 13वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक बटलर दूसरे छोर पर जम चुके थे. इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने मिलकर 63 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी.