MP Vaccination Mahaabhiyan 2: आज मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में टीकाकरण महाअभियान (Vaccination campaign) का दूसरा दिन है। ऐसे में आज सुबह 12 बजे तक 3 लाख 68 हजार 586 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। आज पुरे प्रदेशभर में टीकाकरण अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि आज करीब 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते दिन 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें रिकार्ड तोड़ते हुए 23 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सील लगवाई गई।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 25 और 26 अगस्त यानी दो दिन टीकाकरण का महाअभियान चलाने का निर्णय किया था। वह स्वयं इससे जुड़ी तैयारियों की प्रतिदिन समीक्षा करते रहे है।
ये भी पढ़े: MP News: महिला के साथ तहसीलदार ने की घिनौना हरकत, जान से मारने की दी धमकी
बता दे, प्रभारी मंत्रियों को जिलों में तैनात किया और आपदा प्रबंधन समितियों को टीकाकरण के लिए प्रदेशवासियों को प्रेरित करने का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में इस रणनीति का असर यह हुआ कि प्रदेश में टीकाकरण का नया कीर्तिमान बन गया।
सीएम शिवराज ने कहा –
इसके अलावा सीएम ने आगे कहा है कि हमारे वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में कोरोना संक्रमण रोकने में सफलता मिली है। हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर की नौबत न आए। प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और सक्रियता का ही परिणाम है कि इतने कम समय में भारत ने दो कोरोना वैक्सीन विकसित की।
आज देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, अब तक देश में 60 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रधानमंत्री देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन दे रहे हैं। सच में प्रधाननमंत्री संकट मोचक हैं। शिवराज ने कहा, मैं मध्य प्रदेश की जागरूक जनता को धन्यवाद देता हूं। आभार व्यक्त करता हूं।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे :