Corona Vaccination Maha Abhiyan 2: वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू, 20 लाख लोगों को आज लगेगा टीका

Ayushi
Published on:
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) : आज से मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine) महाअभियान (Campaign) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। ऐसे में आज इस महाअभियान (Maha Abhiyan) के दूसरे चरण में करीब 20 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। आज कोरोना का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि आज कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन लगाई जाएंगी। ऐसे में आज प्रदेश के टीकाकरण केंद्रों में 36 लाख डोज वैक्सीन पहुंचा दी गई है।

इसको लेकर स्वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भी केंद्र सरकार से नौ लाख डोज मिले हैं। पहले से 27 लाख डोज उपलब्ध थे। बुधवार को भी टीका केंद्र से मिलेगा। दरअसल, प्रदेश भर में टीकाकरण के लिए बुधवार को 8000 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें कुछ पहले से संचालित स्थाई टीकाकरण केंद्र हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधीन महाअभियान के लिए अस्थाई टीमें भी बनाई गई हैं।

50 लाख लोगों का दूसरा डोज है लंबित –

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाने के लिए आएं, इसके लिए प्रदेश भर में टीमें काम कर रही है। सभी जिलों में कंट्रोल रूम से उन लोगों को फोन करके बुलाया जा रहा है, जिनका दूसरा डोज लंबित है। प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या करीब 50 लाख है। साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम भी ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके घर-घर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।

आगे उन्होंने कहा है कि हर पंचायत में भी एक टीम काम करेगी। कम से कम 100 लोगों को एक पंचायत में टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में अभी तक तीन करोड़ 33 लाख 99 हजार लोगों को सिर्फ पहला और 66 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। 18 साल से ज्यादा उम्र के 5.50 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है।