मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने अपरेंटिस के साथ और भी कई पदों पर हाल ही में भर्तियां निकाली हैं। बता दे, इन पदों के लिए 14 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि आज है। जिन भी उम्मीदवार अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वो जल्द करवा लें। आप आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in के जरिए 16 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 209 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्तियां –
स्नातक अपरेंटिस – 11
आईटीआई अपरेंटिस – 190
टेक्निकल अपरेंटिस – 8
योग्यता –
स्नातक अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आईटीआई अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
आयु –
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया –
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधिक अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि- 14 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2021
आधिकारिक वेबसाइट – mppgcl.mp.gov.in