Indore News : बैडमिंटन कोर्ट पर अपना जलवा बिखेरने वाले पत्रकारों का इंदौर IG और कैलाश विजयवर्गीय ने किया सम्मान

Suruchi
Updated:

इंदौर(Indore News)-  इंदौरके पत्रकारों की मीडिया सीरीज-2 बैडमिंटन स्पर्धा में इस बार धर्मेश यशलहा सेमीफाइनल तक खेले, 2019में मीडिया सीरीज-1 बैडमिंटन स्पर्धा भी नायलोन शटलकॉक से हुये थे, लेकिन में अपने सभी मैच फेदर शटलकॉक से ही खेला था और विजेता रहा था, इस बार सेमीफाइनल और फाइनल के प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों ने फेदर शटलकॉक से मैच खेलने से इनकार कर दिया तो, मैने सेमीफाइनल से आगे बढना उचित नही समझा, मैं नियमित फेदर शटलकॉक से ही खिलाता या खेलता हूँ।

Indore News : बैडमिंटन कोर्ट पर अपना जलवा बिखेरने वाले पत्रकारों का इंदौर IG और कैलाश विजयवर्गीय ने किया सम्मान
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने पुरस्कार वितरण किया, इंदौर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कर्दम को सफल आयोजन की बधाई,स्पर्धा मोहम्मद रफी शेख ने राहुल शेलगावकर को 21-11,21-13 से हराकर जीती, सेमीफाइनल खेले धर्मेश यशलहा और विजय रांगणेकर को भी ट्राफी और इनाम दिया गया, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी महासचिव हेमंत शर्मा आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे।