नीरज चोपड़ा को बीसीसीआई देगी 1 करोड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 7, 2021

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा पर ईनामों की बारिश हो रही है। जी हाँ, आपको बता दे कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को बीसीसीआई ने एक करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

वहीं ट्वीट में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रजत पदक विजेताओं – भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया – के लिये 50-50 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। पहलवान बजरंग पूनिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे. पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के बाद पहला ओलंपिक पदक जीता जिन्हें 1.25 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।