Shivam Dubey Run Out : विशाखापट्टनम में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में शिवम दुबे ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 23 गेंदों में 65 रन बनाए।
दुबे की यह पारी उनका T20I में बेस्ट स्कोर है। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के लिए तीसरा सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है।
कठिन लक्ष्य
पहले ही सीरीज गंवा चुकी कीवी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 215 रन बनाए। भारत के सामने 216 रन का मुश्किल लक्ष्य था। जवाब में भारतीय बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। 10.3 ओवर में टीम ने सिर्फ 82 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। ऐसे नाजुक दौर में शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला।
कहर बनकर टूटे दुबे
शिवम दुबे ने ईश सोढ़ी के एक ओवर में 29 रन बटोरे। उनके बल्ले से 4, 6, 4, 6, 6 की बारिश हुई। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। दुबे की विस्फोटक बल्लेबाजी से स्कोर 145/5 तक पहुंच गया। भारत की उम्मीदें जाग उठी थीं। मगर तभी किस्मत ने करवट बदली।
View this post on Instagram
बदकिस्मती से हुए रन आउट
हर्षित राणा ने एक शॉट खेला। गेंद बॉलर मैट हैनरी के हाथ से टकराई। उछलकर गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर जा लगी। उस वक्त शिवम दुबे क्रीज से बाहर थे। वह रन आउट करार दिए गए। क्रिकेट में ऐसे मौके बेहद कम आते हैं। किसी और की गलती की सजा दुबे को मिली।
फैंस और क्रिकेट पंडितों ने कहा कि भगवान किसी बल्लेबाज की पारी का अंत इस अंदाज में न करे। इतनी शानदार पारी के बावजूद दुबे बदकिस्मत ही कहे जा रहे हैं।
न्यूजीलैंड की पहली जीत
शिवम दुबे के आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गई। टीम इंडिया 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने मैच 50 रन से जीत लिया।\यह सीरीज में कीवी टीम की पहली जीत थी। इस जीत से न्यूजीलैंड ने अंतर को 3-1 किया। भारत अभी भी सीरीज में 3-1 से आगे है।
आखिरी मैच 31 जनवरी को
पांच मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा। यह मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। भारत के लिए यह मैच प्रतिष्ठा का सवाल होगा।
शिवम दुबे ने इस मैच में साबित किया कि वह दबाव में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। उनकी यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। हालांकि जिस अंदाज में वह आउट हुए, वह क्रिकेट की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में शामिल होगी।











