MP

पुलिस की इस हरकत पर भड़के मंत्री विजय शाह, अधिकारियों और स्टाफ ने की समझाने की कोशिश

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 8, 2021

मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में वन मंत्री विजय शाह नाराज नजर आए। इसकी वजह यह हैं कि मंत्री की गाड़ी को राजभवन के गेट पर पुलिस ने रोक लिया और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को उतरने के लिए कहा।

इसी बात को लेकर मंत्री विजय शाह को गुस्सा आया और वह कार से बाहर निकल आए। इसी के चलते वह सुरक्षाकर्मी को अंदर ले जाने के लिए अड़ गए। इस घटना के चलते पुलिस अधिकारियों और उनके स्टाफ ने उनको तुरंत समझाया और मनाकर फिर से कार में बैठा दिया। इसके बाद मंत्री राजभवन गए।