इंदौर~ अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिन को शहर काँग्रेस इंदौर ने पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया,इस अवसर पर शहर के सभी वार्डो में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये गए,अनाथ आश्रम के बच्चो को फल फ्रूट बांटे गए, एमवाय अस्पताल के मरीजो के परिजनों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि जननायक राहुल गांधी ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सदैव सेवा,सिद्धांतों,मूल्यों के मुद्दों की स्वस्थ राजनीति कर एक मिसाल कायम की है, वह दूरदर्शी सोच के धनी है। राहुल गांधी लाखो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है, उनके आचरण के अनरूप इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने सादगी के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।और उनके पर्यावरण कर प्रेम को देखते हुवे सम्पूर्ण इंदौर के वार्डो में वृक्षारोपण कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
बाकलीवाल ने सुबह सर्वप्रथम वार्ड 43 के न्यू पलासिया बास्केटबॉल गार्डन में वृक्षारोपण किया,इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल वार्ड के पुखराज राठौर उपस्थित थे,उसके पश्चात वार्ड 63 के जानकी नगर गार्डन में शेलु सेन,विनीत ठाकुर, नितेश नरवले,अनमोल ढोली के साथ वृक्षारोपण किया,पूर्व पार्षद दिलीप कौशल के 54 न वार्ड के रेसीडेंसी गार्डन वार्ड में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर रवि गुरनानी, सुनील डामोर,दिलीप बामनिया उपस्थित थे। पश्चात छावनी स्थित अनाथ आश्रम में शैलेश गर्ग के साथ बच्चो को फल फ्रूट बांटे।
एमवाय अस्पताल में मरीजो के परिजनों को भोजन के पैकेट का वितरण भी किया गया,इस अवसर पर सत्यनारायण सलवाड़िया,जौहर मानपुरवाला,शैलेश गर्ग,इम्तियाज बेलिम,धर्मेन्द्र गेंदर,कपिल सोनकर आदि उपस्थित थे।
हरसिद्धि झोन पर वार्ड 59 के वीरू झांझोट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर सुरेन्द्र पूरी गोस्वामी,हलीमा बी,मुमताज खान,बन्टी सोमानी आदि उपस्थित थे।
शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ,दीपक जोशी के नेतृत्व में ब्लॉक क्रं.13 अध्यक्ष नीलेश पटेल द्वारा रामबाग मुक्तिधाम में कोरोना काल मे हुई मृत्य आत्मा की शांति के लिए “उनकी यादें हम सब के बीच बनी रहे” इस लिये मुक्ति धाम में वृक्षारोपण किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से धार्मिक पौधे पीपल,बरगद,शमी,बेलपत्र,जामुन, आँवला, के 51 पौधे लगाए गए,इस अवसर पर विशाल चतुर्वेदी,सोनू यादव,अभिजीत पांडे,अभिषेक चतुर्वेदी उपस्थित थे।
वार्ड 55 में सोनू यादव के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। बाकलीवाल ने चमेली देवी हॉस्पिटल में आयोजित युवा काँग्रेस के रक्तदान शिविर में पहुँच कर रक्तदान करने वालो को धन्यवाद दिया।
जौहर मानपुरवाला