अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए फिर होगी कारसेवा, मिलेगा जनसहयोग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 27, 2020
ayodhya ram mandir

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वैसे तो रामलला के बैंक अकाउंट में चंदा आने लगा है लेकिन अब हर भारतीय इसमें अपनी भूमिका निभाएगा। विश्व हिंदू परिषद ने तय किया है कि एक बार कोरोना संकट टल जाए फिर कारसेवा भी होगी और जनता चंदा भी देगी।

अयोध्या में राममंदिर निर्माण की जिम्मेदारी भले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की है लेकिन मंदिर आंदोलन की अगुआ रही विश्व हिंदू परिषद इसमें अपनी भूमिका निभाने में अभी भी पीछे नहीं हटेगा। अयोध्या में हुई परिषद के नेताओं की बैठक में ये अहम फैसले हुए।

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए फिर होगी कारसेवा, मिलेगा जनसहयोग

विहिप उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, बैठक में तय हुआ है कि आम भारतीय को भावनात्मक रूप से श्री रामलला मंदिर निर्माण के साथ जोड़ने के लिए तन-मन-धन से जोड़ने का लक्ष्य है।

हालांकि अयोध्या में रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के लिए धन की कोई कमी कभी नहीं रही और भविष्य में भी नहीं होगी लेकिन आम श्रद्धालु जनता को भावनात्मक रूप से इस ऐतिहासिक कार्य के साथ जोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया कि हर भारतीय दस रुपए का सहयोग करे. ताकि सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।