पिछले दिनों नगर निगम के झोन क्रमांक 10 की मस्टर कर्मचारी श्रीमती पूर्णिमा जाटव बीएलओ की ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमित हो गई थीं। बाद में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । 5 दिनों तक नगर निगम के झोनल अधिकारी से लेकर किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने अपने कर्मचारी की सुध नहीं ली। किसी भी निगम अधिकारी ने परिजनों से संपर्क तक नहीं किया । इस बात की खबर जब निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल को लगी तो उन्होंने निगम अधिकारियों की इस लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव को तुरन्त निगम कर्मी के परिजनों से संपर्क करने और परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वर्गीय श्रीमती जाटव का कोरोना योद्धा का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए। निगम आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से उक्त प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है। कोरोना योद्धा मानते हुए निगम कर्मी स्व श्रीमती जाटव के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा जल्द ही 50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
इंदौर न्यूज़देशमध्य प्रदेश

निगम आयुक्त ने अपने दिवंगत कर्मचारी के प्रति दिखाई सह्रदयता

By Mohit DevkarPublished On: May 28, 2021
