शुरुआत से ही कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र है, जहा कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए है और भी लगातार इनमे कुछ ख़ास कमी नहीं आई है, ऐसे में बीते महीने से राज्य की उद्धव सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाया हुआ है, लेकिन अभी भी कोरोना के केसेस में कोई खास फर्क नहीं पड रहा है, ऐसे में एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन को बढ़ने के आसार नजर आ रहे है।
महाराष्ट्र में कोरोना स्थित को लेकर आज यानि कि बुधवार को राज्य की कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और मंत्रियों ने लॉकडाउन को अगले 15 दिनों तक 30 मई बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि ‘राज्य में 15 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे।’
वैक्सीनेशन का तीसरा चरण रूका-
लॉकडाउन के अलावा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह भी बताया है कि राज्य में केवल 35,000 कोवैक्सीन की डोज बची हैं, जबकि पांच लाख लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी है, राज्य में अभी कुल 2.75 लाख वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं, इस तरह की परिस्थिति में फ़िलहाल के लिए राज्य में 18 से 44 उम्र तक के लोगों का टीकाकरण बंद कर दिया है,केवल 45+ उम्र के लोगों को टीका लगाया जायेगा।