MP

Bolero के लिए बुरा सपना बनकर मार्केट में आ रही है TATA की ये कार, लॉन्च होने से पहले ही मचाया कहर

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: October 26, 2024

TATA SUMO: टाटा कंपनी इंडियन मार्केट में एक बार फिर से तहलका मचाने जा रही है। क्योंकि यह कंपनी टाटा सुमो को एक नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। लांच होने के बाद यह कार दूसरी एसयूवी कारों के लिए एक बुरा सपना बनने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार महिंद्रा की बोलेरो को पछाड़ देगी। हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं, उस कार का नाम है “टाटा सुमो”। जी हां, टाटा सुमो वही कार है, जिसने 21वीं सदीं के शुरुआती वर्षों में इंडियन मार्केट में तहलका मचाया था। टाटा कंपनी अब इस कार को एक नए अवतार में फिर से लांच करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि दिसंबर 2024 में इस कार को इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। तो आइए, आपको इस कार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

TATA SUMO का पॉवरफुल इंजन और दमदार माइलेज

Bolero के लिए बुरा सपना बनकर मार्केट में आ रही है TATA की ये कार, लॉन्च होने से पहले ही मचाया कहर

टाटा कंपनी इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन देने की तैयारी कर रही है। टाटा की हैरियर में भी यही इंजन दिया जाता है। अगर इसके माइलेज की बात करें, तो आपको इसमें 20 Kmpl का माइलेज देखने को मिल जाएगा।

TATA SUMO के फीचर्स

टाटा सुमो लांच होने के बाद इंडियन मार्केट में तहलका मचाने वाली है। कंपनी इसे लेटेस्ट और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। इसमें आपको 9 इंच या उससे ज्यादा का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा। साथ ही 6 एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टेयरिंग माउंडेंट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर कैमरा, फ्रंट & रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

TATA SUMO की कीमत

टाटा कंपनी के द्वारा इस कार से संबंधित कीमत अभी तक डिक्लेअर नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इस कार की कीमत 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक हो सकती है। इंडियन मार्केट में एसयूवी सेगमेंट के बढ़ते हुए कंपटीशन को देखकर इसकी कीमत को कम ही रखा जाएगा।