Optical Illusion: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी रोचक तस्वीरें अक्सर वायरल होती है। ये सभी तस्वीरे आंखों के भ्रम से जुड़ी हुई होती है। आज वायरल हो रही तस्वीर में आपको दो इमारतें नजर आ रही हैं। गौर से देखेंने पर आपको कोई दो इमारतें, गाड़ियां, या इंसान काफी दूर मौजूद हैं, तो ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा आगे है और कौन पीछे? ये नजरों का धोखा होता है, जिसका आंकलन आसान नहीं होता।
Optical Illusion – रेडिट पर शेयर की गई पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है। उस पर @r/confusing_perspective नाम के ग्रुप पर लोग ऐसी तस्वीरों को शेयर करते हैं जो ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी होती हैं। इस ग्रुप पर ये तस्वीर शेयर की गई थीं, जिसमें दो इमारतें नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को इस तरह से लिया गया है कि ये बता पाना मुश्किल है कि कौन सी इमारत आगे और कौन सी पीछे है।
10 सेकंड का है समय
हो सकता है कि कई लोग इस पहेली को जल्द ही हल कर लें, इस वजह से हमने इसमें समय सीमा रख दी है। आपको सिर्फ 10 सेकंड में बताना है कि कौन सी इमारत नजदीक है और कौन सी दूर है।
105 मौतें..2500 घायल…सड़कों पर उतरी सेना, हालात बेकाबू, थम नहीं रही बांग्लादेश में आरक्षण पर हिंसा
Optical Illusion – बताओ कौन सी इमारत है नजदीक
ये दोनों ही कोई हाई राइज अपार्टमेंट बिल्डिंग लग रही हैं। उसमें काफी बालकनियां हैं। कई एसी लगे हुए हैं। एक इमारत पर धूप पड़ रही है जबकि दूसरी छांव में है। इससे आप ये समझ सकते हैं की सूरज की रोशनी एक पर पड़ रही है पर दूसरे पर नहीं। इसी रोशनी की वजह से इमारत में कंट्रास्ट दिखाई दे रहा है, जिसके चलते ये बता पाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी पास है और कौन सी दूर।
बाएं या दाएं कौन सी दिख रही आगे-Optical Illusion
इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने कहा कि जो इमारत बाईं ओर है, यानी जिसपर सूरज की रोशनी नहीं पड़ रही है, वो आगे की ओर है। एक ने कहा कि ये फोटो वाकई हैरान करने वाली है, पर जब आप दोनों इमारतों के बीच के गैप को ध्यान से देखेंगे, तो आप आसानी से उनके बीच के फर्क को बता पाएंगे।
DA Hike: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, DA और HRA दरों में बढ़ोतरी लगभग तय, सरकार जल्द करेगी एलान