अमरनाथ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, अब तक 3 लाख 25 हजार ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Share on:

Amarnath yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में लगातार उत्साह देखा जा रहा है. इस कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि सोमवार शाम तक करीब 3 लाख 25 हज़ार श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फ़ानी के दर्शन एवं पूजन कर लिए है. सोमवार को दोनों मार्ग से 13000 शिव भक्तों ने बाबा बर्फ़ानी के दर्शन किए. इस वर्ष अमरनाथ के दर्शन के लिए भक्तों में काफ़ी उत्साह देखा गया है.

गौरतलब है कि बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा में श्रृद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती हुई देखी जा रही है. बता दे कि यात्रा पिछले 14 दिन पहले शुरू की गई थी, जो अब तक जारी है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि अमरनाथ यात्रा के दौरान शनिवार यानी 13 जुलाई तक 2.80 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. ये सिलसिला अभी भी जारी है.

आपको बता दे कि आज शनिवार 13 जुलाई को 4 हजार 669 यात्रियों का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ. यात्रियों का जत्था रवाना होने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाले अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) के अधिकारियों ने कहा कि 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.80 लाख से ज्यादा भक्तों ने सफल यात्रा करते हुए बाबा बर्फानी के दर्शन किए है.

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा सबसे कठिन यात्रा मानी जाती है. इस यात्रा को पूरा करने के लिए भक्तों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. आपको बता दे कि बाबा बर्फानी की यह गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर है. जहां पहुंचने के लिए भक्तों में हर साल उत्साह नजर आता है.