बड़ी खबर : धार भोजशाला में मिली कई मूर्तियां, सर्वे रिपोर्ट इंदौर HC में पेश

Share on:

Bhojshala ASI Survey Report : धार भोजशाला से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि धार की भोजशाला में चल रही खुदाई में कई मूर्तियां मिली है, जिसको लेकर यह मामला और गरमा गया है. बताया जा रहा है कि धार भोजशाला को लेकर ASI ने इंदौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए ASI ने भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दी हैं, जिसको लेकर 22 जुलाई को सुनवाई की जायेगी.

ASI सर्वे रिपोर्ट में 1700 प्रमाण!

रिपोर्ट जारी करते हुए वकीलों ने बताया कि इस सर्वे रिपोर्ट में लगभग 1700 प्रमाण है. गौरतलब है कि भोजशाला का सर्वे 22 मार्च को शुरू हुआ था जो 28 जून तक चला। फिलहाल मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चूका है, जिसमें कई तरह के बड़े खुलासे होने के आसार है.

भोजशाला की खुदाई में मिली 1700 मूर्तियां

आपको जानकार हैरानी होगी कि धार भोजशाला की खुदाई में 1700 मूर्तियों के अवशेष मिले है, जिसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है. बता दें कि 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने एएसआई को सर्वे के आदेश दिए थे, जिसके बाद से सर्वे शुरू किया गया था. खुदाई में मिले मूर्तियों के अवशेष में हिंदू देवी देवता और मंदिर होने के पुरातत्विक अवशेष शामिल है.