बिजली गुल.. लिफ्ट में फंसी महिला की मौत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 12, 2024

बड़े शहरों में बहुमंजिला इमारतें होती हैं। ऐसे स्थान पर लिफ्ट का होना जरूरी हो गया है। लेकिन इस लिफ्ट की वजह से कई हादसे हो चुके हैं।

बिजली गुल होने के कारण लिफ्ट रुक गई और उस वक्त 42 साल की एक महिला लिफ्ट में थी। इसके बाद महिला 45 मिनट तक मदद के लिए चिल्लाती रही. लेकिन तुरंत मदद नहीं मिली। आखिरकार जब उसे बचाने की कोशिश की जा रही थी तो महिला तीसरी मंजिल से गिर गई. इसमें उसकी मौत हो गयी। घटना राजस्थान के कोटा शहर की है।

बिजली चली गयी…

रुक्मणीबाई (उम्र 42 वर्ष) कोटा के एक अपार्टमेंट में घरेलू नौकरानी थी। काम के बाद अपार्टमेंट से गुजरते समय वह लिफ्ट से नीचे जाने लगी। उस समय बिजली आपूर्ति बाधित थी. लिफ्ट दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच फंस गई. उस समय अपार्टमेंट के सभी फ्लैट्स में महिलाएं थीं। रुक्मणीबाई मदद के लिए चिल्लाती रहीं। उसकी आवाज अपार्टमेंट की महिलाओं तक पहुंचने के बाद कई लोग लिफ्ट की ओर दौड़ पड़े।

परिवार ने अपार्टमेंट के लोगों पर लगाया आरोप

रुक्मणीबाई को डॉक्टर के पास ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि वह मर गया. उनके परिवार ने आरोप लगाया कि अलग-अलग लोगों से समय पर मदद नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हुई। वह काफी देर तक मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया.

अपार्टमेंट के लोगों ने परिवार को बताया था कि उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन उनके परिवार वालों का कहना था कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी है. इसी बीच इस घटना की सूचना थाने में दी गयी।