विद्युत कनेक्शनों की जांच के लिए वृहद अभियान, 11 दिनों में 1500 प्रकरण बनाए गए

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 11, 2024

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर विद्युत कनेक्शनों की जांच, नियमानुसार उपयोग का वेरिफिकेशन, लोड वेरिफिकेशन, उपयोग प्रायोजन का वेरिफिकेशन वृहद स्तर पर जारी है। जुलाई के ही 11 दिनों में इंदौर व उज्जैन राजस्व संभाग के सभी 15 जिलों में करीब बीस हजार कनेक्शनों, बिजली उपयोग स्थलों की जांच की गई है। इसमें 1500 स्थानों पर अनियमितताओं, चोरी के प्रकरण बने है। इस कनेक्शनों के उपयोगकर्ताओं से अब बिजली बिल राशि के अलावा सरचार्ज भी वसूला जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से नियमानुसार वैध कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने, तय लोड के हिसाब से उपयोग करने एवं वाणिज्यिक उपयोग के पहले सही गणना कर लोड मंजूर कराने की अपील की है, ताकि अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।