Breaking News : ‘जयाप्रदा’ को बड़ी राहत! कोर्ट ने किया बरी

Shivani Rathore
Published:

Breaking News : फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयप्रदा को रामपुर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषी करार जयाप्रदा को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने बरी करते हुए बड़ी राहत की सांस दी है।

कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने उन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी किया है। बता दे कि केमरी थाने में 2019 में फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।

जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसके साथ ही जयाप्रदा पर एक और मामले में को लेकर भी केस दर्ज किया गया था, जिस पर नाराज कोर्ट ने जयाप्रदा के कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण उप पर सात बार गैर जमानती वारंट जारी किया। साथ ही कोर्ट ने जयाप्रदा को 7 फरवरी को फरार घोषित कर दिया था।