जनसुनवाई में आया अजीबो-गरीब मामला, पत्नी ने पति को काले रंग के लिए छोड़ा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 10, 2024

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को उसके काले रंग के लिए छोड़ दिया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अब अपने प्रेमी के साथ रह रही है। इस घटना को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई है।

विशाल मोगिया नामक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी एक साल से अधिक समय पहले हुई थी और डेढ़ माह पहले ही उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करती आ रही थी। 10 दिन पहले उसकी पत्नी डेढ़ माह की बच्ची को ससुराल में छोड़कर कहीं चली गई है।

पत्नी अपने मायके से उनके घर में क्लेश करने आती रहती थी और हर समय मरने की धमकी देती थी। पत्नी ने कई बार रेल की पटरी पर कटने की कोशिश भी की थी।
विशाल का मानना है कि उसकी पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ चक्कर में चली गई है।

विशाल की मां का कहना है कि उनकी बहू क्लेश करके चली गई है। बहू का कहना है कि लड़के का रंग काला है इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई की बात कही है।