तेज आवाज…ढह गई 6 मंजिला इमारत, 7 की मौत, मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम

Srashti Bisen
Published:
तेज आवाज...ढह गई 6 मंजिला इमारत, 7 की मौत, मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हो गया है. शहर में एक छह मंजिला इमारत ढह गई है. इस घटना के बाद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. अब तक 7 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. लेकिन आशंका है कि अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी, सूरत नगर निगम के मेयर दक्षेश मवानी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, बीजेपी विधायक संदीप देसाई, विपक्ष की नेता पायल सकारिया और अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इमारत कई साल पुरानी थी. तब इसमें 10 से 15 परिवार रहते थे। शनिवार को अचानक तेज आवाज हुई और इमारत पिता के बंगले की तरह ढह गई. क्षेत्र में हर जगह धूल के कण बन गए। नागरिक भागने लगे. पूरी इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंची।

घटना के बाद रात भर इमारत का मलबा हटाने का काम शुरू हुआ. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इमारत का निर्माण 2017 में किया गया था। यह सिर्फ छह साल में 2024 में गिर गया। इस बिल्डिंग में सिर्फ मजदूर ही किराए पर रहते थे। इमारतों के पाँच फ़्लैटों में लोग रहते थे। नगर निगम ने मकान मालिकों को पहले ही नोटिस दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.