Bhopal Airport को 6 महीने में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी, अफवाह ने फिर उड़ाई नींद

Share on:

एक बार फिर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की पिछले 6 महीने में चौथी बार धमकी दी गई है। बताया जा रहा है की इस बार भी यह धमकी ईमेल के द्वारा भेजी गई है। बम स्क्वाड टीम ने धमकी के बाद से ही एयरपोर्ट की जांच करने में जुट गई। आपको यह भी बता दें की जांच करने के बाद ये पता चला की बम की खबर महज़ एक अफवाह थी।

दरअसल, अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात करीब 12:30 बजे एक ईमेल आया। इस ईमेल में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गांधी नगर थाना क्षेत्र में इस मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है।