पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के AIIMS अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दे कि कल यानी बुधवार 26 जून को लालकृष्ण आडवाणी को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक उन्हें उम्र संबंधी समस्या होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है. बता दे कि उन्हें दिल्ली एम्स के जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. उसके बाद स्थिति में सुधार होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई है.
आडवाणी सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं जो 96 वर्ष की आयु में उम्र संबंधित बिमारी का सामना कर रहे है. आडवाणी सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं जो 96 वर्ष की आयु में उम्र संबंधित बिमारी का सामना कर रहे है. परिजनों का कहना है कि घर पर भी उनका समय-समय पर चेकअप किया जाता है और निगरानी में रखा जाता है.