शिवानी राठौर, इंदौर : मध्य प्रदेश में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आगजनी की घटनाओं में दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में एमपी के ग्वालियर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां तीन मंजिला में भीषण आग लगने से पिता समेत दो बेटियों की जलकर मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना ग्वालियर के कैलाश नगर की है, जहां अपने पिता के साथ सो रही दो बेटियों की आगजनी में जिंदा जलकर मौत हो गई है. मौके से मिली जानकारी के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. जहां तीन मंजिला बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर श्री हरि कृपा ड्राई फ्रूट की दुकान और गोदाम है. इस हादसे में विजय गुप्ता, उनकी बेटी अंशिका और याशिका की मौत हो गई है.
वहीं हादसे को लेकर मृतक विजय गुप्ता के भतीजे का कहना है कि चाचा का रात करीब 2:30 बजे फोन आया कि घर में आग लग गई है. जितना जल्दी हो सके आजाओ हमें बचा लो. पर तीनों को हम नहीं बचा पाएं क्योंकि जहां पर घर बना हुआ है वहां की गलियां काफी संकरी और छोटी हैं इसलिए समय पर मदद नहीं पहुंचाई जा सकी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमें में है. चारों ओर इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पुलिस बल ने जांच में पाया कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है. जहां आग लगी वह मकान भी पूरी तरह से बंद था. हमने भी शटर काटकर घर में प्रवेश किया और घटना का जायजा लिया।