MP

मोदी सरकार की किसानों को सौगात, 14 फसलों की बढ़ाई MSP

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 19, 2024

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करते हुए 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में भारी वृद्धि की है। यह कदम किसानों की आय को बढ़ाने और उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाने के सरकार के संकल्प को दर्शाता है।

हाल ही में, पीएम सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी, जिसके बाद देश के करोड़ों किसानों को यह बड़ी खुशखबरी मिली है। 14 फसलों की MSP में वृद्धि से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सकेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

मोदी सरकार की किसानों को सौगात, 14 फसलों की बढ़ाई MSP

इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज शाम हुई मोदी कैबिनेट की एक अहम बैठक में खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। इसमें 14 फसलों को शामिल किया गया है।

इन फसलों की बड़ी एमएसपी
धान पर 117 रुपया बढ़ा, जिसे अब ये 2300 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया. धान का MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल की तुलना में 117 रुपये अधिक है. तूर की MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल की तुलना में 550 रुपये अधिक है। उड़द का MSP 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल से 450 रुपये अधिक है, मूंग का MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले साल की तुलना में 124 रुपये अधिक है।

कपास का नया एमएसपी 7121 होगा. वहीं इसके दूसरे किस्म के लिए नया एमएसपी 7521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है। मूंगफूली का MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल से 406 रुपये अधिक है. इसी तरह से ज्वार का MSP 3371 रुपये प्रति क्विटंल होगा जो बीते वर्ष से 191 रूपये अधिक है।