राधारानी विवाद के बाद सीहोर के प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर नए विवाद में घिरते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदीप मिश्रा कह रहे है कि मुझे कुछ नहीं आता मैं गोस्वामी तुलसीदास की तरह बिल्कुल गंवार हूँ।
बता दे कि इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी के विवाह और उनके जन्म स्थान को लेकर जारी बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस बयान पर संत प्रेमानंद महाराज ने कड़ी नाराजगी जताई थी। यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब पंडित प्रदीप का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि Ghamasan.com नहीं करता है।
गौरतलब है कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी को लेकर दिए गए एक बयान ने बवाल मचा दिया था। इस बयान में उन्होंने राधा रानी के जन्मस्थान को लेकर कुछ विवादास्पद बातें कहीं, जिससे बृजवासियों और कई अन्य लोगों की भावनाएं आहत हुईं।
इस विवाद के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका वायरल वीडियो पुराना है और उसमें छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और वे हमेशा से ही राधा रानी और प्रेमानंद महाराज का सम्मान करते रहे हैं।