Indore News: मंदिर में मवेशी के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

Share on:

Indore News: आज सुबह इंदौर के आजाद नगर इलाके में एक मंदिर में एक मवेशी के कटे हुए अंग मिलने से लोगो के बिच हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशसन की टीम मौके पर पहुँच गयी। अब मामले की जांच की जा रही हैं।

‘मौके पर ASP आशीष पटेल और TI नीरज मेंढा समेत पुलिस बल पहुंचा’

बुधवार सुबह इंदौर के आजाद इलाके में एक मंदिर में एक मवेशी के कटे हुए अंग मिले। सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंचा। मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है। मामला स्कीम नंबर 94 का है। यहां एक शिव मंदिर में मवेशी के अंग मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसीपी आशीष पटेल और टीआई नीरज मेंढा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चारों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

‘घटना के बाद मंदिर की सफाई कराई गई’

इस घटना से कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई। पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बाद में पता चला कि किसी कुत्ते ने मंदिर में मवेशियों के टुकड़े फेंके हैं। इसके बाद मंदिर की सफाई कराई गई। इस दौरान इलाके में पुलिस बल भी तैनात रहा।