MP

बड़ी खबर : बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले 12 करोड़ की लागत से बना पुल गिरा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 18, 2024

Breaking News : बिहार के अररिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ 12 करोड़ की लागत से बनाया गया नदी पर बना पुल भरभराकर गिर गया। हैरानी की बात यह है कि इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है। उद्घाटन से पहले ही 12 करोड़ का यह पुल नदी में समां गया है। गनीमत रही हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बिहार के अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के पास हुआ है। यह पुल बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना हुआ था, जो अचानक भरभराकर नदी में गिर गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही हैं।

बड़ी खबर : बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले 12 करोड़ की लागत से बना पुल गिरा

घटना के बाद गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए पुल उद्घाटन से पहले ही नदी में ध्वस्त हो गया। साथ ही लोगों का कहना है कि हाल में ही पुल के एप्रोच पथ को बहाल करने के लिए विभाग की ओर से कवायद शुरू की गई थी। लेकिन, उस पर अभी तक किसी कोई कार्रवाई नहीं हुई और उद्घाटन से पहले यह बड़ा हादसा हो गया।

सवालों में घिरा ये पुल

बता दे कि यह पुल 12 करोड़ की लागत से बनाया गया था जो बहुत बड़ी रकम होती है. परन्तु उद्घाटन से पहले इसका इस तरह नदी में गिर जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. क्या इसमें घटिया किस्म का इस्तेमाल हुआ है? क्या पार्टी बीच में ही इस पुल के लिए मिले पैसे खा गई? क्या इसको सस्ते ठेके पर दे दिया गया?