नाना पटोले ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, बीजेपी ने VIDEO शेयर कर कसा तंज

Share on:

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक बड़ी जानकारी महाराष्ट्र से सामने आ रही है, जिसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कार से उतरने से पहले एक कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवाए, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है।

बता दे कि पैर धुलवाने का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया गया था, जिसे बीजेपि ने सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि- कांग्रेस हमेशा लोगों को अपने पैर की धूल ही समझती है। बीजेपी ने कहा एक मंत्री द्वारा कार्यकर्ता से इस तरह पैर धुलवाना शर्मनाक है। वहीं दूसरी ओर विवाद को गहराता हुए देख नाना पटोले ने सफाई दी है। पटोले ने कहा कि- मेरे पैर खींचड़ में ख़राब हो गए थे और वहां नल नहीं था, इसलिए कार्यकर्ता ने मेरे पैर धोए।

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इस मामले को साजिश बताया और कहा कि हमारे एक कार्यकर्ता ने पानी मेरे पैर पर सिर्फ पानी डाला और बीजेपी ने उसे पैर धोया बताकर इतना बवाल मचा दिया।

यह यक़ीनन कोई साजिश ही है। अगर बीजेपी को इतना बवाल मचाना ही है तो राज्य की सरकार में भी ईडी और सीबीआई से डरे हुए लोग कैसे इनके (BJP) के पैर दबाते हैं और सफाई करते हैं उसकी बात करनी चाहिए। ना कि इस मुद्दे को वायरल कर इतना बढ़ाया जाना चाहिए।