लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: संपदा प्रबंधक और लिपिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए संपदा प्रबंधक और लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि, प्रदेश में आई दिन रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर प्लॉट की रजिस्ट्री करने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले में 24 मई को, राहुल जैन नाम के एक व्यक्ति ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में जैन ने बताया कि उन्हें अयोध्या नगर फेस 5 में एक प्लॉट आवंटित किया गया था। प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के लिए संपदा प्रबंधक निर्मला निकोसे और लिपिक रजत पवार उनसे 4,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

जांच और गिरफ्तारी:

शिकायत की जांच के बाद, लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने एक टीम का गठन किया।
टीम ने जाल बिछाकर 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए निर्मला निकोसे और रजत पवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त द्वारा आगे की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।