यातायात प्रबंधन में बेहतर कार्य करने वाले निरीक्षक राधा यादव, एएसआई नारेंद्र चतुर्वेदी, एएसआई जिनेंद्र मण्डलोई को किया “ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक” के रूप में सम्मानित
बेटी, बहन और पत्नी ने अपने पुलिस ऑफिसर को पहनाया मेडल
एएसआई की पत्नी ने कहा “मेरी यही कोशिश रहती है कि ये कभी ड्यूटी के लिए लेट ना हो”
इंदौर शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था और प्रबंधन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, नगरीय इंदौर श्री अरविंद तिवारी द्वारा यातायात प्रबंधन पुलिस के अधि/कर्मचारीयो को अच्छे कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु “ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक” साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत दूसरे सप्ताह में ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जो अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया।
आज दिनांक 21 अप्रैल 2024 को पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन कार्यालय पलासिया में यातायात प्रबंधन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं निरीक्षको की साप्ताहिक यातायात व्यवस्था समीक्षा बैठक रखी गयी। इस दौरान निरीक्षक राधा यादव (यातायात जोन 4), एएसआई नारेंद्र चतुर्वेदी (गीताभवन चौराहा), एएसआई जिनेंद्र मण्डलोई (पाटनीपुरा चौराहा ) द्वारा मुस्तैदी के साथ मेहनत एवं लगन से शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य के लिये पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी द्वारा “ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक” (21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024) के लिए चयन कर मेडल, प्रशस्ति पत्र, बेच व2 नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान कार्यक्रम में परिवारजन भी सम्मिलित हुए, निरीक्षक राधा यादव को उनकी बहन जो स्वयं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है ने मेडल पहनाया, एएसआई जिनेंद्र मण्डलोई को उनकी बेटी ने जो कॉलेज पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही उन्होंने अपने पिता को मेडल पहनाया । बेटी के हाथों मेडल पहनते हुए एएसआई मण्डलोई की खुशी का ठिकाना नही रहा उन्होंने अपनी बिटिया के सिर पर हाथ फेर गले से लगा लिया। एएसआई नारेंद्र चतुर्वेदी को उनकी पत्नी ने मेडल पहनाते हुए कहा कि “मेरी यही कोशिश रहती है कि ये कभी ड्यूटी के लिए लेट ना हो” परिजनों ने डीसीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यो के लिए प्रशंसा भी व्यक्त की।
डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने अपनी ड्यूटी स्थल पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने के लिए प्रधान आरक्षक अरविंद उपलावादिया (बिचौली अंडरब्रिज), आरक्षक विजयपाल तोमर (पिपलीयाहाना चौराहा), महिला आरक्षक आरती वसुनिया (राजवाड़ा वनवे डयूटी) को भी उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया।