इन्दौर। नागर वणिक समाज के कुलदेवता श्री हाटकेश्वर महादेव भगवान का 22 अप्रैल 2024 को बड़े धूमधाम से प्रकटोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर भगवान की रथयात्रा के साथ हाटकेश्वर महादेव मन्दिर, छत्रीबाग इन्दौर पर प्रात: से ही अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जायेगा।
श्री बड़नगरा दसा नागर समाज के अध्यक्ष श्री रामलाल नागर एवं विशा नागर, समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र जी नागर एवं दशोरा नागर समाज अध्यक्ष प्रवीण जी मंडलोई ने बताया कि 22 अप्रैल सोमवार को सुबह 7 बजे “भगवान हाटकेश्वर महादेव” का दुग्ध अभिषेक शास्त्रोक्त पाठक का वाचन एवं विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही रात्रि 7 बजे छत्रीबाग से रथयात्रा निकाली जावेगी। रथ यात्रा छत्रीबाग से प्रारंभ होकर नृसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, शक्कर बाजार, सराफा बाजार, बर्तन बाजार, सांठा बाजार, नृसिंह बाजार होते हुए पुन: मंदिन पर समापन होगा। यात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर चलेगी । शोभायात्रा के पश्चात रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण किया जावेगा।