इंदौर 20 अप्रैल, 2024। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। उनके निर्देश पर आज राजस्व,जिला प्रशासन तथा पुलिस के संयुक्त बल द्वारा कार्रवाई की गई। बताया गया कि भिचौली हप्सी के ग्राम असरावद खुर्द में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 37 रकबा 0.278 हैक्टेयर भूमि पर से 12 निर्माणाधीन मकानों के अतिक्रमण को हटाया गया जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ 15 लाख 87 हजार 874 रूपये है।
— Advertisement —