पेट लवर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर 200 आवारा श्वानो को लगाए एंटी रेबिज के टीके

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर को रेबीज फ्री सिटी बनाने व डॉग बाईट की बढती समस्या के निराकरण में शहर में निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उपरोक्त क्रम में विगत दिवस नगर निगम इंदौर व पेट लवर्स एसोसिएशन के द्वारा जोन क्रमांक 8 विजय नगर क्षेत्र मे संयुक्त रूप से इंदौर शहर को रेबीज फ्री सिटी व डॉग बाइट के बढ़ते समस्या के निराकरण को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लगभग 200 आवारा स्वानो को निशुल्क एंटी रेबीज के टीके लगाए गए। शेष स्थानो पर भी शिविर के माध्यम से निःशुल्क एंटी रेबीज टीके लगाये जावेगे।