प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 6, 2024

भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में 6 से 8 अप्रैल के बीच गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिला। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन से बने सिस्टम के कारण होगा।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण हवा से नमी आ रही है। इसके चलते गुरुवार से ही प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बूंदाबांदी का असर दिखने लगा। 5 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। इसके चलते 6, 7 और 8 अप्रैल को आंधी और बारिश होगी। कुछ जिलों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट है।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

अप्रैल माह में प्रदेश में आंधी-बारिश का सिलसिला बना हुआ है। पिछले 10 वर्षों में से 7 वर्षों में वर्षा हुई थी। इस बार भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 6 अप्रैल से मौसम बदलेगा। पूर्वी जिलों-जबलपुर, रीवा आदि में ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

इन जिलों में बारिश होने की सम्भावना:

मौसम विभाग के मुताबिक, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, और शहडोल में बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, मुरैना, भिंड, देवास, उज्जैन, शाजापुर, हरदा, सीहोर में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। यहां हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके साथ बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में बारिश हो सकती है। साथ ही ओले भी गिरने की आशंका है।