Sarkari Naukri: खुफिया विभाग (IB) में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, डिप्टी डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

ravigoswami
Published on:

भारतीय खूफिया विभाग यानी आईबी में अगर आप भी नौकरी करना चाहतें है, तो आपके पास सुनहरा मौका है. बता दें आईबी ने विभिन्न पदों के लिए रिकू्रटमेंट निकाली है. जिसमें यहां डिप्टी डायरेक्टर, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर और सीनियर रिसर्च ऑफिसर समेत कई पदो के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है.

इन पदों पर निकली है वैकेंसी
खूफिया विभाग की ओर से कुल 157 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें डिप्टी डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर (टेक्नीकल), अतिरिक्त डिप्टी डायरेक्टर (क्रिप्टो), जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर (एक्सई), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (एक्सई) और सीनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों को भरा जाना है.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. वही सैलरी की बात करें तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को मंथली सैलरी लेवल -10 से लेवल -13-ए तक मिलेगी.

अन्य भत्ते
इसके अलावा अन्य भत्ते दिए जाने है। जैसे मूल वेतन का 20 प्रतिशत स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस, वर्दी भत्ता दिया जाएगा. अगर बच्चा हॉस्टल में रहता है तो प्रति बच्चा 27,000 रुपये सालाना की दर से शिक्षा भत्ता, छात्रावास सब्सिडी 81,000 रुपये सालाना मिलता है.अगर कठिन स्थानों पर पोस्टिंग दी जाती है तो नियमित भत्तों के अतिरिक्त रिस्क अलाउंस, द्वीप भत्ता, स्पेशल ड्यूटी अलाउंस आदि भी मिलते हैं.

ये रहा आवेदन का तरीका
आईबी भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को दिए गए निर्देशों के अनुसार समिति द्वारा दी गई नियत तारीख से पहले आवेदन जमा करना होगा.

इस संबंध में डिटेल जानकारी जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.