साल का आखिरी त्यौहार क्रिसमस को पुरे देश में धूमधाम से बनाया जाता है। यह त्यौहार ईसाइयों का पावन पर्व है। खासतौर पर स्कूलों में क्रिसमस के मौके पर बच्चे सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री की वेशभूषा पहनकर पहुंचते हैं। जिसका हिंदू संगठनों द्वारा विरोध देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश सरकार ने एक फरमान जारी कर दिया है। इस आदेश में लिखा गया है कि, निजी और शासकीय स्कूलों को विद्यार्थियों को सांता क्लाज बनाने से पहले अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी।
स्कूलों पर होगी कार्रवाई:
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यदि कोई स्कूल समिति बिना माता-पिता या अभिभावकों की अनुमति के किसी भी बच्चे को सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनवाता है और कार्यक्रम में भाग दिलाता है, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग का यह आदेश जिले के सभी निजी स्कूलों के लिए जारी किया गया है। इस मामलें को लेकर शिक्षा विभाग का कहना है कि आयोजन में त्यौहार विशेष की वेशभूषा पहनाकर बच्चों को जबरदस्ती बनाया जाता है, जिससे कई बार अप्रिय स्थिति बन जाती है। शाजापुर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को ये आदेश जारी किया गया है।