MP News : मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी सीएम के चेहरे को लेकर लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई थी। प्रदेश की जनता के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी ससीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, जो कि आज दूर हो चुका है।
बता दें कि, आज भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है, वहीं अब बड़ी खबर आ रही है कि शिवराज सिंह चौहान ने अपना त्यागपत्र मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को सौंप दिया है।