धन कुबेर निकला कांग्रेस सांसद, अब तक 300 करोड़ मिले, अभी भी बचे हैं 7 कमरे और 9 लॉकर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 9, 2023

नई दिल्ली : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आयकर विभाग द्वारा उनके 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मार करवाई को अंजाम दिया गया। गुरुवार से चल रही इस कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम को धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ से अधिक का कैश बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार धीरज साहू ने चुनाव में अपनी संपत्ति केवल 34 करोड रुपए ही बताई थी। आयकर विभाग की टीम ने सांसद के ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, इस कार्रवाई के दौरान का वीडियो भी खुद वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा हो गई है।

गौरतलब है कि, आयकर विभाग की कार्रवाई 6 दिसंबर से चल रही है, जिसमें मशीन की सहायता से नोटों को गिना जा रहा है, इसके बाद बड़े बैग में पैसों को भरकर ट्रक के सहारे पहुंचाया जा रहा है। अभी तो जो राशि आयकर विभाग को मिली है उसमें 500 के ज्यादा नोट है। इतना ही नहीं 100 और 200 के भी है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई कमरे और लॉकर हैं जिन्हें नहीं खोला गया है। कुल 7 कमरे और 9 लॉकर में छापेमारी अभी भी बाकी है।