कांग्रेस प्रत्याशी के हारने पर बुजुर्ग ने करवाया मुंडन, 15 साल पहले खाई थी कसम, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

MP Election : हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है। चुनाव नतीजे से पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच में टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नजारा किसी भी राज्य में देखने को नहीं मिला।

हालांकि बीजेपी को तेलंगना में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव से पहले कई ऐसे मामले भी सामने आए थे, जिसमें लोगों ने प्रत्याशियों को लेकर शर्त लगाई कहीं पैसों की शर्त लगी तो कहीं काला मुंह करने की। इस बीच मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर सभी हैरान है।

दरअसल, शिवपुरी के एक बुजुर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी के हारने पर मुंडन करवाया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने 15 साल पहले कसम खाई थी यदि कांग्रेस प्रत्याशी हारते हैं तो वह मुंडन करवाएंगे और इस बार चुनाव में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बता दें कि, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह को बीजेपी के देवेंद्र जैन ने 43000 वोट से हरा दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह के हारने के बाद बुजुर्ग ने मुंडन करवाया जिसकी कसम उन्होंने 15 साल पहले खाई थी बता दे कि, जिस बुजुर्ग ने मुंडन करवाया है। उनका नाम गोविंद लोधी है और वह पिछोर तहसील के जराय गांव के रहने वाले हैं। इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए गोविंद लोधी ने बताया कि साल 2008 में जब वह अपनी फरियाद लेकर केपी सिंह के पास पहुंचे थे तो उन्होंने उनका आवेदन फाड़ दिया था और उन्हें चांटा भी जड़ दिया था। उसी दिन उन्होंने कसम खाई थी और आज उनकी कसम पूरी हो चुकी है।