88 साल के हुए धर्मेंद्र, सनी देओल ने इस अंदाज में मनाया पिता का जन्मदिन

Deepak Meena
Published:

Dharmedra Birthday : बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र आज अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। धर्मेंद्र 80 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया धर्मेंद्र अपनी दमदार अदाकारी के साथ ही अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते रहे हैं।

धर्मेंद्र पिछले काफी समय से पर्देसे दूर हैं, लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और वीडियो चर्चाओं का विषय बनी रहती है। धर्मेंद्र अपने से जुड़ी हर एक एक्टिविटी को अपने चाहने वालों के साथ में शेयर करना पसंद करते हैं। धर्मेंद्र पर्दे से दूर रहने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं।

हाल ही में जन्मदिन से जुड़ी धर्मेंद्र की तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने बड़ा सा केक काटते हुए अपना 88 व जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, इस दौरान उनके चाहने वालों के साथ ही उनके बड़े बेटे सनी देओल भी नजर आ रहे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता की तरह बॉलीवुड के दमदार कलाकार हैं।

धर्मेंद्र के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में जुहू स्थित मकान के बाहर उनके फैंस का जमावड़ा देखने को मिला जो उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान फैंस के बीच में अपना केक काटा और जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।