स्वच्छता के बाद इंदौर को शिक्षा में भी नंबर वन बनने की तैयारी

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता को लेकर देश नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर है। इंदौर शहर अब तक छह बार स्वच्छता में नंबर वन पर रहा है और 7वीं बार की भी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। इंदौर शहर में स्वच्छता के अलावा यातायात और अब शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है।

बता दें कि, शिक्षा के क्षेत्र में भी इंदौर को नंबर वन बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कई शिक्षकों की अनुपस्थित पाई गई। जिन्हें जिला पंचायत सीईओ ने कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि कारण बताओं नोटिस में संतुष्ट जवाब नहीं मिला तो वेतन भी काटा जाएगा।

स्वच्छता के लिए पहचाने जाने वाला इंदौर शिक्षा में भी नंबर वन बनने के लिए अब कई बड़े कदम उठा रहा है जिसको लेकर आप सरकारी स्कूलों का निरीक्षण लगातार हो रहा है ताकि बच्चों को मिलने वाली शिक्षा से लेकर सारी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रशासन तक पहुंच सके। बच्चों को मिलने वाली हर एक सुविधा किस तरह से दी जा रही है। इसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है।

इसके चलते बुधवार को तकरीबन 45 अधिकारियों को सरकारी स्कूल के निरीक्षण का जिम्मा सोपा गया, जिसमें तेरा बिंदुओं पर रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए गए थे इसमें सरकारी स्कूलों में मिड डे मील, पुस्तक, पढ़ाई, ड्रेस से लेकर तमाम बिंदु शामिल है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा तकरीबन 100 से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 30 शिक्षक अनुपस्थित मिले।