मध्‍यप्रदेश में CM फेस पर सस्‍पेंस बरकरार, भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ले सकता है फैसला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 8, 2023

MP News : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से एक बार फिर अपनी सरकार बना ली है। 230 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीट जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है, लेकिन अब जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है।

क्योंकि इस बार शिवराज सिंह चौहान के अलावा और भी कई नए चेहरे सीएम की रेस में बने हुए हैं। आपको बता दें कि इस बार सीएम की रेस में कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह और रीती पाठक शामिल हैं। चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।

उन्होंने दिल्ली जाने से भी इंकार कर दिया है। फिलहाल मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं चल रही है, लेकिन अभी तक कोई भी नाम सामने निकल कर नहीं आ पाया है। इस बीच आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही है।

इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जीते सांसदों ने भी बुधवार को संसदीय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम के नाम को लेकर हो रही चर्चा के बीच जेपी नड्डा से मुलाकात की है, जिस तरह से खबरें सामने आ रही है। माना जा रहा है कि रविवार तक सीएम का नाम फाइनल हो सकता है।