MP News: मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी में अब कम के चेहरे को लेकर गांव आसन मचा हुआ है सब लोगों की दुआ पर एक ही सवाल बना हुआ है कि मध्यप्रदेश का अगला वाला मुख्यमंत्री कौन होगा।
बता दें कि पहले नंबर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम दूसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और तीसरे नंबर पर कैलाश विजयवर्गीय और चौथे नंबर पर प्रहलाद पटेल का नाम शामिल है। भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ में जीती है।
लेकिन अब सीएम के चेहरे को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। नरसिंहपुर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है, लेकिन अभी तक किसी का नाम दिल्ली से फाइनल नहीं हो पाया है।
प्रहलाद पटेल के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, मैं अपनी पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है।
उन्होंने कहा कि संसद में उनका 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है, जो जीवन का बड़ा अनुभव है। ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। पटेल ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे कुछ ही देर में मंत्री पद से भी इस्तीफा देने वाले है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है।