MP में फिर शुरू हो सकती है ‘लाड़ली बहना योजना’ की आवेदन प्रक्रिया! इन्हें मिलेगा फायदा

Deepak Meena
Published on:

Ladli Bahna Yojna : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं 163 सीट के साथ प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार बना ली है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस बार महिलाओं का काफी ज्यादा सपोर्ट मिला है।

बता दें कि, चुनाव से कुछ महीना पहले प्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें प्रदेश की 1.31 करोड़ महिलाओं को हर महीने लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर की जाती है। योजना की शुरुआत 1000 से हुई थी जो की बढ़कर 1250 तक पहुंच गई है।

योजना की राशि 3000 तक ले जाने का सीएम ने ऐलान किया है। गौरतलब है कि, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 2018 के मुकाबले भाजपा को 7 फीसदी वोट महिलाओं के बढ़े हैं। 36 साल से 50 साल की उम्र वाले लोगों के वोट शेयर में सबसे ज्यादा 9 फीसदी का उछाल भाजपा के लिए सामने आया है।

वोटिंग परसेंटेज में आए उछाल को लाडली बहना योजना से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में अब एक बार फिर लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि नए साल से एक बार फिर लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकती है।

हालांकि इसको लेकर अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी ऑफीशियली जानकारी शेयर नहीं की गई है। बता दें कि, सीएम की घोषणा के अनुसार योजना में अब 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी शामिल किया जाना है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है नए साल से बाकी बची बहनों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो योजना का लाभ लेने वाली बहनों की संख्या 1.40 हो जाएगी।